लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये. बीते 24 घंटे में 3260 पॉजिटिव केस सामने आये. प्रदेश में अबतक कुल 66,988 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 23,921 तक पहुंच गयी. राज्य में 41,641 मरीज कोरोना को मात भी दे चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. यूपी में अबतक इस महामारी से मौत का आंकड़ा 1426 तक पहुंच गया है.


प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर है. बीते 24 घंटे में 449 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. लखनऊ में कोरोना संक्रमण को रोजाना रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं. आपको बता दें कि लगातार दूसरे दिन लखनऊ में 400 से ज्यादा मामले सामने आये. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6307 तक पहुंच गई है. इनमें 3210 एक्टिव केस हैं. राजधानी में कोरोना से अबतक 74 की मौत हो चुकी है. मरीजों की संख्या के लिहाज से लखनऊ पहले नंबर पर है, एक्टिव केस भी यहां सबसे ज्यादा हैं.


बिगड़ते हालात के बाद सीएमओ हटाये गये


राजधानी लखनऊ में हालात बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को भी 429 संक्रमण के मामले सामने आये थे. प्रदेश की राजधानी में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद शनिवार को शासन ने शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया. सूबे की राजधानी में भयावह होते हालात के बाद ये कार्रवाई की गई. अग्रवाल की जगह डॉ. राजेंद्र सिंह को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें.


कोरोना वायरस: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब हफ्ते में 3 दिन रहेगा लॉकडाउन


यूपी: सुल्तानपुर के एसपी ने भेष बदलकर किया ये काम, पुलिसकर्मियों को मिल गया इनाम