Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर अपना हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केवल प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से बात खत्म नहीं होगी बल्कि जब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तराखंड की जनता से माफी नहीं मांग लेते, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.
गणेश गोदियाल ने कहा, "यह ठीक है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन यह इस्तीफा कितने दिनों बाद आया? यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी, बल्कि उत्तराखंड के सम्मान की लड़ाई थी. जब तक मुख्यमंत्री धामी यह स्वीकार नहीं कर लेते कि उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को संरक्षण क्यों दिया, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इसी तरह, रितु खंडूड़ी को यह बताना होगा कि उन्होंने विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल की रक्षा क्यों की और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को यह स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने उत्तराखंड की जनता को धमकाने का प्रयास क्यों किया.
क्या बोले कांग्रेस नेतागणेश गोदियाल ने आगे कहा कि यह आंदोलन केवल प्रेमचंद अग्रवाल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भाजपा सरकार को जवाबदेह बनाने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लोगों की जीत है, जिन्होंने अपनी आवाज उठाई और भाजपा सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से यह साबित हो गया है कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है. हरीश रावत ने कहा, "अगर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान सही था, तो उन्हें हटाने की जरूरत क्यों पड़ी? और अगर उनका बयान गलत था, तो भाजपा को इतनी देर क्यों लगी?"
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने यह इस्तीफा राजनीतिक दबाव में लिया है, लेकिन अब उत्तराखंड की जनता भाजपा की असलियत को समझ चुकी है. हरीश रावत ने कहा, "भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है. यह सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान नहीं करती और केवल तब कार्रवाई करती है जब उसे राजनीतिक नुकसान का डर सताने लगता है.
राम मंदिर निर्माण का 96 फीसदी काम पूरा, जून तक हो जाएगा खत्म, इन मंदिरों का क्या है अपडेट
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेजगणेश गोदियाल और हरीश रावत दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस इस मामले को यहीं समाप्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आंदोलन चलाएगी और जब तक मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी. इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. देहरादून समेत कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किए
वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है और बेवजह भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण भी दिया था और अब उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं के तीखे बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्माएगा और उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाएगा.