UP News: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी (OTDE) बनाने के लक्ष्य को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों, सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी आर्थिक सुधारों, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य बहुत बड़ा है, लेकिन अगर हर विभाग अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाए तो इसे हासिल करना संभव है. उन्होंने सभी विभागों को अपनी क्षमताओं को पहचानने, नई संभावनाओं को तलाशने और रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने मंत्री स्तर पर बैठक होगी और हर पखवाड़े प्रमुख सचिव स्तर पर समीक्षा की जाएगी, ताकि योजनाओं की प्रगति का आकलन किया जा सके.
हेल्थ सेक्टर में बड़े सुधार की जरूरतसीएम योगी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि हर नागरिक को सुलभ और सस्ता इलाज मिलना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों का भुगतान एक माह से अधिक विलंब न हो. साथ ही, नए अस्पतालों को योजना में शामिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के भी निर्देश दिए गए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि हर कॉलेज में डॉक्टरों की उपलब्धता बनी रहे, दवाओं की कोई कमी न हो और मरीजों को बेहतर सुविधा मिले. बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने हर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अलग भवन बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए हर जरूरी मदद देगी.
गर्मी में पेयजल संकट नहीं होने देंगेमुख्यमंत्री ने विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल संकट रोकने के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर गांव और शहर में पानी की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो और सभी पुराने जलाशयों की सफाई और अनुरक्षण कराया जाए. महाकुंभ प्रयागराज 2025 का प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस आयोजन से जुड़े आर्थिक आंकड़ों को शामिल करते हुए जीडीपी का विश्लेषण किया जाए.
सीएम योगी प्रदेश के स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आइटी और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नए स्टार्ट-अप्स को चिन्हित कर उन्हें यूनिकॉर्न की श्रेणी में लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग सीधे जनता से जुड़ा है. उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को फील्ड में जाकर उपभोक्ताओं से संवाद करने और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भड़के समर्थक, सोमवार को देहरादून बंद का ऐलान
पुलिस आधुनिकीकरण और सुरक्षा पर जोरउन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण और पुलिस लाइन के निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा किया जाए. उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने इस योजना को जल्द लागू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 मार्च 2025 को प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय विशेष आयोजन होंगे. इन आयोजनों में सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के कार्यक्रम होंगे. इस बैठक में वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य, हेल्थकेयर सुधार, स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने, पेयजल संकट से निपटने और पुलिस आधुनिकीकरण सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी निभाने और जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.