Premanand Maharaj statement on tattoo: उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों से एकांतिक वार्तालाप करते हैं. इस दौरान प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए रोजाना श्रद्धालु उनके आश्रम आते हैं. ऐसे में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि शरीर पर भगवान के नाम का टैटू बनवाना सही होता है या नहीं.
प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए रोजाना भक्त उनके आश्रम आते हैं. ऐसे में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ उनके आश्रम आया था. जहां उसके बाएं हाथ में त्रिशूल की आकृति पर महादेव लिखा हुआ था. बाएं हाथ पर दुआ अंग्रेजी में (Blessing) लिखा था. ऐसे में प्रेमानंद महाराज ऐसे टैटू न बनवाने की बात कहते हैं.
महादेव के नाम का टैटू देखकर प्रेमानंद महाराज क्या बोलें?प्रेमानंद महाराज व्यक्ति के टैटू देखकर कहते हैं कि, 'आपके उल्टे हाथ में त्रिशूल पर महादेव का नाम लिखा है. आपको ऐसे टैटू नहीं बनवाने चाहिए. क्योंकि उल्टे हाथ का प्रयोग आप शौच क्रिया में इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कहीं न कहीं अपराध होने की संभावना रहती है. किसी भी श्रद्धालु को भगवान नाम के टैटू नहीं बनवाने चाहिए.' प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए एक दिन पहले ही आश्रम प्रशासन से संपर्क करना पड़ता है.
इस दौरान प्रेमानंद महाराज त्रिशूल के टैटू को फूल में बदलने की सलाह देते हैं. बता दें कि प्रेमानंद महाराज अपने उपदेशों से लोगों को सही मार्ग का रास्ता दिखाने का काम करते हैं. उनके भक्त अपनी समस्या लेकर प्रेमानंद महाराज के आश्रम आते हैं. अभी कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने उनके आश्रम पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड खनन विभाग ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिला 1100 करोड़ का राजस्व