Keshav Prasad Mourya In Varanasi: शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के साथ-साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें डिप्टी सीएम के साथ-साथ अन्य भाजपा नेता बनारस के सड़कों पर ही देसी अंदाज में आम खाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने अपने साथियों के लिए भी एक झटके में ठेले पर लगे हजारों रुपए के आम भी खरीद लिए. तिरंगा यात्रा वाराणसी शहर में तीन किलोमीटर निकली थी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे.
आम खाते नजर आए भाजपा नेता
शनिवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग वाराणसी के तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के यह दिग्गज नेता एक अलग ही अंदाज में नजर आए. जब ठेले पर लगे आम को केशव प्रसाद मौर्य ने एक झटके में अपने साथियों के लिए खरीद लिया.
इस दौरान वह देसी अंदाज में सुनील बंसल और भूपेंद्र चौधरी के साथ आम खाते भी नजर आए. उन्होंने आम के बारे में और उसके दाम के बारे में वहां मौजूद विक्रेता से भी पूछा.
खुश हो गए केशव प्रसाद के समर्थक
अब भाजपा नेताओं का आम खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान जैसे ही उन्होंने ठेले पर लगे आम के विक्रेता से सभी को आम खिलाने के लिए कहा, उनके समर्थक खुश हो गए.
इन दिनों गर्मी का सीजन है और लोग अपने खान-पान में आम को जरूर शामिल करते हैं और खासतौर पर बनारस में पैदावार होने वाले विशेष किस्म के आम को दुनिया में काफी पसंद किया जाता है.