वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर से लिव इन रिलेशनशिप को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि एक बार चरित्र गया वो कभी वापस नहीं आता है. विदेशों को बहुत उन्नति वाला मानने की ज़रूरत नहीं है. 

Continues below advertisement

प्रेमानंद महाराज ने मंगलवार को अपने प्रवचन के दौरान लिव इन को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि "एक लड़के से प्यार करो, उसके साथ रहो. उसकी फैमिली से मिलो शादी कर लो. ऐसा नहीं कि 10 दिन किसी के साथ रहो, फिर 10 दिन किसी के साथ रहो. विदेश को बहुत उन्नति वाला मत मानों." 

लिव-इन पर बोले प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर क्यों विदेश के लोग भारत में संतों के पास आते हैं. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आज कल लोग पैसे को ही सब कुछ मानते है तो इसके जवाब में महाराज ने कहा कि "पैसे को ही सब कुछ नही मानना चाहिए एक बार चरित्र गया वो वापस नही आता है पैसा ही सब कुछ नही होता."

Continues below advertisement

महिलाओं पर टिप्पणी तो लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि प्रेमानंद महाराज इससे पहले भी महिलाओं को लेकर कई गई अपनी टिप्पणियों को लेकर विवाद में आ गए थे. उन्होंने एक निजी बातचीत के दौरान कहा था कि आज के समय में सौ में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही ऐसी है जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित हैं. बाकी सभी बॉयफ़्रेंड और गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हैं. 

इस दौरान उन्होंने आजकल युवाओं के रिश्तों को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे लोग न तो सच्चे पति बन सकते हैं और न ही सच्ची बहुएं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई थी. 

सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर महिलाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इस महिलाओं का अपमान और छोटी सोच बताया. कई लोगों ने इसे महिलाओं की गरिमा पर चोट बताया और कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है.  

दिखाई नहीं देता तो क्या सुनाई भी नहीं देता', प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी को लेकर रामभद्राचार्य पर भड़के अविमुक्तेश्वरानंद