उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और बस में सवार 22 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ये बस बिहार के मोतिहारी जिले के श्रद्धालुओं को लेकर अजमेर शरीफ गई थी. वापस लौटते वक्त कुशीनगर में फोरलेन NH 28 पर हाटा कोतवाली क्षेत्र में ये दर्दनाक हादसा हो गया. बस जैसे ही जोल्हनिया कट के पास पहुंची इसी बीच कट से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. ड्राइवर ने बस रोकने का प्रयास किया लेकिन, रफ्तार अधिक होने के कारण बस ट्रक से टकरा गई.

ट्रक और बस में जोरदार टक्कर

ट्रक से टक्कर के बाद सभी यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए और फिर मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने बताया है कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए. 

अजमेर शरीफ से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक बस में सवार श्रद्धालु बिहार के मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण समेत आसपास के कई जिलों से हैं. ये सभी पाँच दिन पहले राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने गए थे. अजमेर शरीफ दरगाह पर दो दिन रहने के बाद सभी श्रद्धालु रिजर्व बस से वापस वापस बिहार लौट रहे थे. 

इस हादसे में अलीबुन, गोमल ,सैफुल्लाह, गुलफशा खातून, सल्फा खातून, लतीफ, आदिल रहमान, नगमा, सानिया, कमरुद्दीन साहिबा , आशिया, अहिल्मा खातून अंजुम रोशन सहित 22 लोग आंशिक रूप से घायल बताए जा रहा है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इनमें से सात की हालत गंभीर है जबकि बाकि लोगों को मामूली चोटें आई हैं. 

इनपुट- अखिलेश तिवारी

'दिखाई नहीं देता तो क्या सुनाई भी नहीं देता', प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी को लेकर रामभद्राचार्य पर भड़के अविमुक्तेश्वरानंद