Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घरों से पार्क की तरफ जाते हैं. प्रयागराज शहर के यमुना बैंक पार्क मे बुधवार की सुबह दो बहनों के साथ टहलने गई थीं. इसी दौरान अमान्या गुप्ता पर अचानक पार्क का गेट गिर गया. इस घटना में सिर पर गंभीर चोंट लगने की वजह से छात्रा की मौत हो गई. वहीं इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है.
मृतका के पिता ने नगर निगम व ठेकेदार के खिलाफ कीडगंज थाने में तहरीर दिया हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर देर शाम तक परिजनों को सौंप दिया. कीडगंज निवासी नगर निगम के रिटायर कर्मचारी उमेश चंद्र गुप्ता के एक बेटा वह चार बेटियों में 17 साल की अमान्या गुप्ता सबसे छोटी थी और वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी.
यमुना बैंक पार्क में हुआ हादसारोज की तरह आज भी बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी बहन नेहा और नीलम के साथ यमुना बैंक पार्क में अमान्या टहलने गई थी. टहलने के बाद तीनों पार्क के मुख्य गेट पर पहुंची, जहां गेट को खोलते समय अचानक से गेट अमान्या के ऊपर गिर गया. इस घटना में अमान्या के सिर पर गंभीर चोट लगने से छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी बोले जांच के बाद करेंगे कार्रवाईवहीं इस घटना के बावत थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका के पिता उमेश चंद्र गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने पार्क का गेट गिरने से हुई बालिका की मौत के मामले में नगर आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एसडीएम सदर से मुआवजा देने की बात भी उन्होंने कही है.
ये भी पढ़ेंं: UP कैडर के IPS अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में करेंगे काम