प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उनकी सरकार बदायूं के चर्चित रेप और मर्डर केस के दोषियों को कानूनी दायरे में कुचलने का काम करेगी. दोषियों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसका अंजाम देखने के बाद अपराधी कोई भी गलती करने से पहले सौ बार सोचेंगे. दोषियों के खिलाफ सबूत जुटाकर मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और उन्हें कम से कम समय में सजा दिलाने का काम किया जाएगा.


अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक बदायूं की घटना बेहद गंभीर है और इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े अपराधी चाहे जितने भी रसूखदार हों, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है, इसलिए ऐसे संवेदनशील मामलों में भी सियासत कर रहा है.


सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की वारदात को गंभीरता से लेते हुए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर मामले की जांच में विशेष कार्य बल की मदद ली जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाए.

पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि, बदायूं गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी संकल्प शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले एसपी ने हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबित एसओ राघवेंद्र प्रताप और हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह के खिलाफ धारा 166 A के तहत उघैती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.


गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी
बता दें कि, आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को महंत सत्यनारायण को उघैती पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके एक अनुयायी के घर से गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें:



बुलंदशहर: शराब पीने से 5 की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित


बदायूं गैंगरेप: मुख्य आरोपी सत्यनारायण गिरफ्तार, जानें- इस घटना से जुड़ी अबतक की बड़ी बातें