Prayagraj News: यूपी में माफियाओं के कब्ज़े से खाली कराई गई ज़मीनों पर योगी सरकार अब ज़रूरतमंदों के लिए सस्ते मकान बनवाने जा रही है. इसका आगाज़ प्रयागराज में माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्ज़े से खाली कराई गई करोड़ों की बेशकीमती ज़मीन से होगा. अतीक के कब्ज़े से खाली ज़मीन पर सस्ते मकान बनाए जाने के अभियान की शुरुआत खुद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों करेंगे. रविवार 26 दिसंबर को इस अभियान का आगाज़ करने के लिए योगी आदित्यनाथ संगम नगरी प्रयागराज आ रहे हैं. वह यहां माफिया अतीक के कब्ज़े से खाली कराई गई ज़मीन पर भूमि पूजन और शिलान्यास तो करेंगे ही, इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है.


योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और कार्यक्रम स्थल के स्थानीय विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी आज अफसरों के साथ तैयारियों का जायज़ा लिया और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ आपरेशन बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर योगी सरकार की देश भर में तारीफ़ हुई. माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से संगठित अपराध लगभग ख़त्म हो गए हैं. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी ये घोषणा


गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल दिसंबर महीने में प्रयागराज में ही वकीलों के एक कार्यक्रम में यह एलान किया था कि उनकी सरकार माफियाओ के कब्ज़े से खाली कराई जा रही ज़मीनों पर वकीलों - पत्रकारों - व्यापारियों व दूसरे ज़रूरतमंदों के लिए सस्ते दाम पर मकान बनवाएगी. इस योजना की शुरुआत इसी साल मार्च-अप्रैल महीने में होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब इसका आगाज़ होने जा रहा है. योगी सरकार माफिया अतीक अहमद के कब्ज़े वाली ज़मीन से अभियान का आगाज़ कर समूचे उत्तर प्रदेश में बड़ा संदेश भी देना चाहती है. इस अभियान का फायदा विधानसभा चुनाव में मिले और इसका संदेश दूर तक जाए, इसी वजह से अभियान की शुरुआत खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब 


हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनानी होगी BJP की यह तकनीक