Firozabad News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वृंदावन जा रही यात्री बस में सवार 21 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल यात्री बस आगे चल रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे के आसपास श्रद्धालुओं से भारी एक बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस बस में करीब 55 यात्री सवार थे, जिसमें से 21 यात्री घायल हो गए एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से उतरा और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया है. इसमें बस के चालक की हालत गंभीर है. सभी को फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यहां उनका उपचार किया जा रहा है.
मामले में क्षेत्राधिकारी ने क्या बोला? शिकोहाबाद के क्षेत्राधिकार प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के परगना जिले के रहने वाले यह श्रद्धालु पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे और वहां से अब मथुरा वृंदावन बिहारी जी के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक यह हादसा ड्राइवर को नींद आने के चलते हुआ है.
पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम
- 58 वर्षीय तपस मंडल निवासी शूब्रा रतनपुर नार्थ 24 परगनस वेस्ट बंगाल
- 54 वर्षीय तरुण विश्वास निवासी बैग झोला पोस्ट बदुरिया कोलासुर नॉर्थ 24
- 24 वर्षीय रीता पोल निवासी गांव कलसुर थाना डाल गंगा नॉर्थ 24
- 60 वर्षीय तपो सिहेन निवासी गांव कालसुर थाना देगंगा
- 52 वर्षीय सपना मंडल निवासी कालसुर थाना देगंगा
- 07 वर्षीय मिनमोये मंडल निवासी कालसुर थाना देगंगा
- 36 तपस मंडल निवासी कालसुर देगंगा
- 15 वर्षीय प्रिया जोनाखेडा निवासी कालसुर देगंगा
- 33 वर्षीय पापिया खड़ा निवासी कालसुर देगंगा
- 26 वर्षीय सुदीपा खड़ा निवासी कालसुर थाना देगंगा
- 48 सोमिल खड़ा निवासी कालसुर थाना देगंगा
- 54 वर्षीय शिखा भाबक निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगनस
- 64 वर्षीय दीनबंधु भाबक निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगनस
- 27 वर्षीय प्रीतम खड़ा निवासी कालसुर नार्थ 24 परगनस
- 75 वर्षीय शू कुमार मंडल निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगनस
- 64 वर्षीय तपती मंडल निवासी कालसुर नार्थ 24 परगनस
- 50 वर्षीय गोविंद मंडल निवासी कालसुर नॉर्थ 24 परगनस
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- घर मे सो रहे व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट ले गए चोर, नशीली दवा सुंघाकर किया था बेहोश