Uttarakhand IPS Transfer: उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग के सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किए हैं. तबादलों के तहत कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन तबादलों के संबंध में आदेश मंगलवार की देर शाम को ही जारी कर दिए गए हैं. 

आदेश के मुताबिक, आईपीएस मुकेश कुमार को उनके वर्तमान पद से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) बनाया गया है. वहीं, आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी तरह, आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक (सतर्कता अधिष्ठान) बनाया गया है. इससे पहले वह पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं. आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक (अपराध और यातायात) नियुक्त किया गया है. वह पहले से ही हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

यूपी में विधायक निधि में दो करोड़ रुपये बढ़ाने की मांग, आराधना मिश्रा बोलीं- 'महंगाई बढ़ रही है'

प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्णइसके अलावा, आईपीएस निहारिका तोमर को ऊधम सिंह नगर का पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह वहां अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं. उत्तराखंड शासन द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच ये तबादले किए गए हैं.

सरकार का मानना है कि इन बदलावों से पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिर तक कई ओर बड़े अधिकारियों के तबादले होना संभव है.