UP News: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा पर कानून का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की है. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस और लकड़ी व्यापारी सईद अहमद से 3 करोड रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. 


बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस की विवेचना में वकील विजय मिश्रा का नाम सामने आया था. इसके अलावा दरियाबाद इलाके के रहने वाले लकड़ी व्यापारी सईद अहमद को 20 अप्रैल को फोन कर माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में भी चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई थी कि वकील विजय मिश्र ने ही माफिया अतीक के भाई अशरफ और बेटे असद को फोन कर उमेश पाल के कोर्ट से निकलने की मुखबारी की थी.


विजय मिश्रा को अब तक कुल 9 मामलों में आरोपी बनाया गया है, उसके खिलाफ पहला केस साल 2003 में दर्ज हुआ था. विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने हाल ही में माफिया और दिवंगत पूर्व सांसद अतीक अहमद के मेरठ निवासी एक रिश्‍तेदार कमर अहमद काजमी को गिरफ्तार किया है. कमर अहमद काजमी पर फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी ई-वे बिल के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी करने का आरोप था.  


इसी साल 2023 में फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. वहीं अप्रैल में प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में जांच करने के बावजूद छह मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.


2024 को लेकर BJP का बड़ा दांव, लाभार्थियों से सीधा संवाद करेगी पार्टी, हर जिले में बनेंगे कॉल सेंटर