Prayagraj NPS Scam News: प्रयागराज (Prayagraj) जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एनपीएस घोटाला (NPS Scam) मामले में एफआईआर दर्ज की गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में सीनियर क्लर्क आलोक कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने डीआईओएस पीएन सिंह की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पीएन सिंह ने अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. 


कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
आलोक कुमार गुप्ता पर आरोप है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस खातों में निवेशित रकम निजी कंपनियों में स्थानांतरित (ट्रांसफर) किया है. बगैर डीआईओएस की सहमति शिक्षकों का एनपीएस का पैसा निजी कंपनियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ ठगी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की सूचना डीजी स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव और वित्त नियंत्रक पवन कुमार समेत डीएम प्रयागराज को दी गई है.


आरोपी पहले किया जा चुका है निलंबित
एनपीएस में घोटाला सामने आने के बाद डीआईओएस पीएन सिंह ने सीनियर क्लर्क आलोक कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया था. निलंबन अवधि में आलोक गुप्ता को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज अर्जुनपुरगढ़ा फतेहपुर से अटैच किया गया. शासन ने भी इस मामले की जांच के लिए शिक्षा निदेशालय के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी के अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है.


इस समिति में उप शिक्षा निदेशक मुख्यालय रामचेत सदस्य सचिव हैं. जबकि वित्तीय नियंत्रक पवन कुमार को सदस्य नामित किया गया है. गौरतलब है कि शासन ने राष्ट्रीय पेंशन घोटाला मामलें की जांच के लिए शिक्षा निदेशालय के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (ADC) सुरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की.


ये भी पढे़ं: Agra Rape Case: आगरा होम स्टे गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जबरन शराब पिलाकर की थी दरिंदगी