UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर के राज्य पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पर्यटन विभाग इसके लिए एक टेंट सिटी बनाने जा रहा है, जो 2000 बेड की होगी. 60 दिनों तक पर्यटन विभाग टेंट सिटी का प्रबंधन करेगा. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Jaivir Singh) ने इसकी तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जयवीर सिंह के मुताबिक 2025 में होने वाले महाकुंभ में पहले की तुलना में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.


जयवीर सिंह ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले लोगों के सामने ठहरने की समस्या का निजात दिलाने के लिए 2000 बेड की टेंट सिटी बनानी है. साथ-साथ अन्य समाधान निकालने में भी पर्यटन विभाग जुटा है. पर्यटन विभाग इस बार अरैल क्षेत्र में 100 हेक्टेयर में टेंट सिटी सजाने की तैयारी कर रहा है, इसमें करीब 60 दिनों तक 2000 बेड की व्यवस्था रहेगी. पर्यटन विभाग देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से स्नान, ध्यान के साथ-साथ ठहरने का उचित इंतजाम कराने की तैयारी में लग गया है.


2019 के मुकाबले ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद


पर्यटन विभाग का अनुमान है कि इस बार 2019 के मुकाबले और अधिक श्रद्धालु आने वाले हैं, इसीलिए वहां 2000 बेड की टेंट सिटी बनाई जाएगी, जहां श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिलेंगी. पर्यटन विभाग के मुताबिक जब 2019 में देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने संगम में स्नान किया था तो वह उनके लिए एक सुखद अनुभव था और इसीलिए आगामी 2025 में हो रहे महाकुंभ में और बेहतर सुविधाएं लोगों को दी जाएं, जिससे उनकी आस्था और विश्वास बढ़े.


कुंभ मेला प्राधिकरण दिलाएगा जमीन


महाकुंभ में लोगों के रुकने का इंतजाम करने के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण पर्यटन विभाग को अरैल क्षेत्र में 100 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराएगी. इसी में पर्यटन विभाग 2000 बेड की टेंट सिटी बनाएगी. टेंट सिटी में विला, सुपर डीलक्स और डीलक्स श्रेणी के अलग-अलग कमरे होंगे, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसके साथ ही यहां फूड कोर्ट और वैलनेस सेंटर जैसी चीजें भी रहेंगी.


7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए थे 2013 महाकुंभ में


2013 में हुए महाकुंभ में 7 करोड़ 65000 के करीब श्रद्धालु आए थे तो वहीं 2019 में हुए अर्धकुंभ में 24 करोड़ 5 लाख के करीब श्रद्धालु आए थे. इस आंकड़े को देखते हुए पर्यटन विभाग का यह मानना है कि 2025 के महाकुंभ में 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा और 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. पर्यटन विभाग इसी अनुमान के साथ तैयारी में जुट गया है.


ये भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri Remark: बीजेपी MP रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर अपमानजनक शब्द को लेकर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?