Prayagraj Murder Case: एयर फोर्स स्टेशन बमरौली में कमांडर वर्क्स इंजीनियर एसएन मिश्रा के मर्डर के बाद अब पत्नी वत्सला मिश्रा ने न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले की फिर से स्वतंत्र निष्पक्ष एजेंसी या नए सिरे से टीम गठित कर जांच की मांग की. वत्सला मिश्रा ने निष्पक्ष, पारदर्शी और हाई लेवल जांच की मांग की है, जो की पूरी घटना की तह तक जाकर जांच करे.
इंजीनियर की पत्नी ने कहा कि 29 मार्च को भर में 3:15 बजे खिड़की से गोली मारकर इंजीनियर एसएन मिश्रा का मर्डर किया गया था. मेरे पति का मर्डर बमरौली एयर फोर्स स्टेशन के हाई सिक्योरिटी मिलिट्री जोन में हुआ. उनका मर्डर उस समय किया गया जब वह अपने घर में मौजूद थे. मेरे पति लगन, ईमानदारी और सम्मान के साथ दो दशक से देश की सेवा कर रहे थे.
क्या है पत्नी का दावावत्सला मिश्रा ने कहा है कि 14 मार्च को भी एयर फोर्स स्टेशन के अंदर स्थित उनके सरकारी आवास में कुछ अज्ञात लोग घुसे थे. इस घटना की भी जानकारी उनके पति की ओर से एयर फोर्स के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई थी. उन्होंने कहा है कि घटना का मोटिव चोरी या लूट नहीं लग रहा है, बल्कि ऐसा लग रहा है कि टारगेट कर उनके पति का मर्डर किया गया है.
दरअसल, पुलिस ने एयरफोर्स इंजीनियर एसएन मिश्रा मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. मुख्य अभियुक्त 22 वर्षीय सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन में काम करने वाले उसके माता-पिता शिव कुमार और सुनीता देवी को भी साजिश कर्ता के रूप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साजिश में शामिल आरोपी एयरफोर्स स्टेशन बमरौली में संविदा कर्मी के तौर पर सफाई का काम करते थे.
वाराणसी में श्रृंगार गौरी के दर्शन से अभिभूत हुए भक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट से मिली एंट्री
पुलिस ने की थी परिवार से मुलाकातपुलिस ने खुलासे में दावा किया है कि चोरी के लिए अभियुक्त ने वारदात को अंजाम दिया है. परिवार के लोगों ने दो दिनों पहले प्रयागराज आकर पुलिस अफसरों से मुलाकात भी की थी. प्रयागराज पुलिस ने परिवार वालों को जांच की प्रगति से अवगत भी कराया था. दोषियों के खिलाफ सबूत जुटाकर उन्हें कड़ी सजा दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया था. पुलिस अफसरों से मुलाकात के बाद परिवार वाले संतुष्ट होकर वापस चले गए थे.