Prayagraj News: बिलकिस बानो गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों की सजा माफी के फैसले को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला गुजरात सरकार के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से पद छोड़ने की मांग की. प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि इस्तीफा नहीं देने पर मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को पूरे देश से माफी भी मांगनी चाहिए. बिलकिस बानो के दोषियों की सजा माफ करने का फैसला गुजरात की बीजेपी सरकार का था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिलकिस बानो प्रकरण से नारी जाति शर्मिंदा हुई थी. अपराधियों को जेल में होने के बजाय सरकार की तरफ से रिहाई मिल गई थी. दोषियों की रिहाई पर विजय पर्व भी मनाया गया था. प्रमोद तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. 


आचार्य सत्येंद्र दास के बयान पर भड़के प्रमोद तिवारी


उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को भी आड़े हाथों लिया. सांसद ने कहा कि पुजारी का काम पूजा पाठ करना है. सत्येंद्र दास को सियासी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस के सत्ता में नहीं आने का बयान एक तानाशाह ही दे सकता है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बीजेपी वाले अंग्रेजों से मिले हुए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की तुलना नहीं की जा सकती. अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है. बीजेपी को श्रेय लेने की जरुरत नहीं है. कोर्ट के आदेश से कांग्रेस की सरकार ताला खुला था. कांग्रेस ने राम मंदिर को कभी सियासत का मुद्दा नहीं बनाया और न ही श्रेय लेने की कोशिश की गई. 


विपक्षी मोर्चे में सीट बंटवारे के सवाल का दिया जवाब


विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल का भी प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे पर काम चल रहा है. नतीजा जल्द सामने आ जाएगा. उन्होंने पीएम पद के सवाल को भी साफ कर दिया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का फैसला आम चुनाव नतीजों के बाद लिया जाएगा. प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला तीनों नेताओं को करना होगा. तीनों पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं. कांग्रेस तीनों नेताओं के फैसलों का स्वागत करेगी. वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारने पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि समय पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि बनारस में बेहद मजबूत प्रत्याशी उतारा जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि फैसला पार्टी को करना है. 


Ram Mandir Inauguration: सीएम योगी कल पहुंचेंगे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा