Atiq Ahmed Zainab Fatima News: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसके आर्थिक साम्राज्य को ढहाने में लगी हुई है. अब माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जैनब फातिमा के वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है. 


पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर ये मकान बना हुआ है. जिसपर जल्द ही बुलडोजर की कार्रवाई होने वाली है. वक्फ बोर्ड की तकरीबन 7 बीघा जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद व सद्दाम ने कब्जा किया है. 50 करोड़ से अधिक कीमत की वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने को लेकर नवंबर माह में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मकान को धूमनगंज थाना पुलिस ने 3 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट में जब्त भी कर लिया था. 


फरार चल रही है जैनब फातिमा 


उमेश पाल शूटआउट केस में जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल जैनब फातिमा फरार चल रही है. जिस मकान का ध्वस्तीकरण किया जाना है, उसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फरार होने के पहले जैनब फातिमा इसी मकान में रहती थी. पुलिस की कई टीमें जैनब की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. हालांकि लगातार ठिकाने बदलने की वजह से अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 


अहमद और अशरफ की हुई थी हत्या


बता दें कि, बीते साल अप्रैल के महीने में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों की हत्या पुलिस कस्टडी में की गई थी. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद और अशरफ को पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था. तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. 


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: क्या रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी? इस वजह से शुरू हुई चर्चा