प्रयागराज: यूपी में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल भी आज से दोबारा खोल दिए गए हैं. कोरोना की वजह से तकरीबन 11 महीने की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने से स्टूडेंट्स खासे उत्साहित हैं. संगम नगरी प्रयागराज में तमाम स्कूलों में ज़्यादातर बच्चे आज खुशी में चहकते हुए नज़र आए और उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे. प्रयागराज के रानी रेवती देवी स्कूल के बच्चों और टीचर्स ने तो 11 महीने के लम्बे इंतजार के बाद आए इस मौके के लिए एक ख़ास गीत भी तैयार किया.


इस स्कूल के बच्चों ने आज क्लास रूम में दाखिल होने से पहले टीचर्स के साथ मिलकर ढोलक और हारमोनियम की धुनों के बीच गीत पेश कर अपने उत्साह और इंतज़ार को ख़ास अंदाज़ में बयां किया. गीत में आज के दिन को कोरोना काल के बाद की नई सुबह करार दिया गया और साथ ही स्कूल में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने का संकल्प भी लिया गया. इस गीत को स्कूल के संगीत विषय के टीचर मनोज गुप्ता की अगुवाई में तैयार किया गया. इस ख़ास गीत के ज़रिये स्टूडेंट्स के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है.


स्कूल खुलने से बच्चे खासे उत्साहित


रानी रेवती देवी स्कूल के प्रिंसिपल बांके बिहारी पांडेय ने बताया कि अरसे बाद स्कूल खुलने को लेकर विद्यालय में ख़ास इंतजाम किये गए हैं. सैनिटाइजेशन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य किया गया है. टीचर ऋचा गोस्वामी के मुताबिक़ स्कूल खुलने से बच्चे खासे उत्साहित हैं और यही वजह है कि आज पहले दिन ही ज़्यादातर स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे हैं. टीचर मनोज गुप्ता और ऋचा गोस्वामी का कहना है कि गीत के ज़रिये बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की गई है. स्टूडेंट मृत्युंजय शुक्ल और आफरीन सिद्दीकी ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतें आ रही थीं, इसीलिये वह स्कूल खुलने से काफी खुश हैं.


ये भी पढ़ें-



UP के कासगंज में कानपुर जैसा कांड, जहरीली शराब बेचने वाले माफिया ने की सिपाही की हत्या, दारोगा को भाला मारकर किया घायल


छापेमारी करने गई पुलिस को शराब माफियाओं ने बंधक बनाकर पीटा, सिपाही की मौत, दारोगा जख्मी