UP News: अमेठी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती (Amethi Arif Saras Friendship) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से प्रतिबंधित सारस पक्षी को घर में पालने का मामला सामने आया है. जेल में बंद कुसुमी ग्राम प्रधान तौहीद आलम के घर से पुलिस ने सारस बरामद किया है. पता चला है कि तौहीद आलम ने घर में घोड़े के साथ एक साल से एक सारस पक्षी को खरीद कर पाल रखा था. ग्राम प्रधान तौहीद आलम के घर पर पुलिस अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जांच करने पहुंची थी.


गैंगस्टर ग्राम प्रधान के घर से सारस बरामद


कुछ दिन पहले तौहीद आलम को मारपीट के मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया था. पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला भी दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस संपत्तियों को खंगाल रही है. अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को प्रतिबंधित सारस प्रधान के घर में टहलता दिखाई दिया. मामले की सूचना पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को दिया.


सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सारक्ष पक्षी को कब्जे में लेते हुए प्रधान तौहीद के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया. ग्राम प्रधान तौहीद का घर प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर है. वन रेंजर महेंद्र वर्मा की तहरीर पर कुसमी के अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है.


अवैध संपत्ति की जांच करने पहुंची थी पुलिस


सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.  प्रतापगढ़ से पहले फतनपुर थाने में रहने वाले सारस की भी खूब चर्चा हुई थी. सारस पुलिस कर्मियों के साथ खाना था. बता दें कि आरिफ और सारस का किस्सा आम होने के बाद खूब सियासत हुई थी. अखिलेश यादव ने आरिफ के घर पहुंचकर दोस्त बने सारस को देखा था. उन्होंने आरिफ से सारस की दोस्ती को भी समझा. सियासत के कारण आरिफ का दोस्त सारस कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया.


चिड़ियाघर पहुंचने पर आरिफ को देखकर सारस खुशी में नाचने लगता. बेजुबान से दोस्ती का किस्सा आम होने के बाद पक्षी प्रेमियों की खबरे आम होने लगीं. योगी सरकार ने प्रत्येक जिले में सारस पक्षी की गिनती का आदेश जारी कर दिया. उन्होंने राजकीय पक्षी सारस पर विशेष दिशा निर्देश जारी भी किया. 


Mathura News: मथुरा शाही मस्जिद मामले की सभी याचिकाओं पर हुई सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला किया रिजर्व