Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में पूर्वांचल की सीटों पर वोटिंग होने वाली है, इसमें आजमगढ़ लोकसभा सीट शामिल है. यह मुख्य तौर पर यादवों का गढ़ कही जाती है और बीते कुछ चुनावों के दौरान अखिलेश यादव के परिवार का दबदबा नजर आया है. 


दरअसल, इस यादव वोटर्स के वर्चस्व वाली सीट पर बीजेपी ने फिर से मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह बीते उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीते थे. निरहुआ की पहचान भोजपुरी स्टार के तौर पर होती रही है. अब गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है तो निरहुआ के लिए कई भोजपुरी स्टार्स चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. 


निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करने भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह भी आ रही हैं. अक्षरा सिंह बीते साल नवंबर में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुहिम जन सुराज से जुड़ी थीं. तब उन्होंने जन सुराज कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की थी. तब उनके साथ पिता और भोजपुरी कलाकार विपिन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे थे. 



मेनका गांधी की सीट फंस गई है? अब इस नेता पर सबकी निगाह, पलट सकते हैं बाजी


जन सुराज के साथ जुड़े के बाद कही थी ये बात
हालांकि इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा था कि मैं कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की हूं. लेकिन अब अक्षरा सिंह गुरुवार को दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए रोड शो करते हुए नजर आएंगी. लेकिन उन्होंने जन सुराज से जुड़ने के बाद प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही थी. लेकिन वह बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिख रही हैं.


बीते दिनों वह कानपुर में भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार और रोड शो करते हुए दिखी थीं. तब उन्होंने कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए रोड शो किया था. उस रोड शो के दौरान भी अक्षरा सिंह के साथ आम्रपाली दुबे मौजूद रही थीं. अब एक बार फिर दोनों बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.


चर्चा में हैं प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कई साक्षात्कारों में दावा किया है कि बीजेपी इस बार 303 या उससे भी ज्यादा सीटें जीत सकती है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी चार बड़े बदलाव करेंगे.