Kunwar Pranav Singh Champion News: खानपुर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. हरिद्वार जिला अदालत मे न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व विधायक कुँवार प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है. रूड़की फायरिंग मामले मे हरिद्वार जिला अदालत मे न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व विधायक कुँवार प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है.
सरकारी अभियोजन अधिवक्ता रिंकू वर्मा ने बताया कि, आज दोपहर उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत मे पेश किया गया. जहां अदालत में सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह पर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर फायरिंग के आरोप सही पाए गए, जिस पर अदालत ने उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अब इस मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील कोर्ट मे उनकी जमानत की याचिका दायर करेंगे.
थाने में भारी पुलिस बल तैनातगौरतलब है कि, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है. पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गाड़ियां अपने कब्जे में ले ली हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को रुड़की कोतवाली में लाकर खड़ा करा दिया है.
विधायक उमेश कुमार अभी भी सिविल लाइन कोतवाली में अंदर बैठे हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली में भारी पुलिस तैनात है. बता दें कि, खानपुर विधायक उमेश कुमार थोड़ी देर में कोर्ट में पेश होंगे. हालांकि उनको थाने से जमानत दे दी गई है. गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का नाम पहले इस तरह के मामलो में सामने आ चुका है. जिससे बीजेपी को कई बार असहज महसूस करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: पंजाब की घटना को बसपा चीफ ने दिल्ली चुनाव से जोड़ा, AAP पर लगाए गंभीर आरोप