UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की प्रतिमा स्थापित की गई थी. सेक्टर 16 के एक कैंप में स्थापित इस प्रतिमा का अनावरण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया था. इसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई थी. अब सपा चीफ अखिलेश यादव रविवार को महाकुंभ पहुंचे और गंगा जी में डुबकी लगाई. इसके बाद अखिलेश यादव ने संतों महंतों से मुलाकात की.


फिर अखिलेश उस शिविर में भी पहुंचे जहां मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई थी. यहां उन्होंने अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कन्नौज सांसद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सबके नेताजी और अपने पिताजी को महाकुंभ परिसर में श्रद्धा सुमन अर्पण.अखिलेश जब अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे तब शंख भी बजाया गया. अखिलेश ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.


अखिलेश ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से भी मुलाकात की. 






अखिलेश ने शेयर की ये भी तस्वीरें
इसके अलावा अखिलेश ने स्नान की और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था- महाकुंभ की पुण्य-यात्रा! महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदियों के मिलन स्थल पर, इसीलिए इससे ये संकल्प लेना चाहिए कि हमें जो जीवन मिला है वो अलग-अलग दिशाओं से आती हुई धाराओं के मिलन से ही अपना सही अर्थ और मायने पा सकता है. हमें संगम की तरह जीवन भर मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए. सद्भाव, सौहार्द और सहनशीलता की त्रिवेणी का संगम जब-जब व्यक्ति के अंदर होगा… तब-तब हम सब महाकुंभ का अनुभव करेंगे.


ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर भड़के बाबा रामदेव, कहा- 'कल तक भोग विलास...'