Neha Singh Rathore: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पोते पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाय है. जिसे लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. नेहा ने कहा कि क्योंकि जेडीएस एनडीए की सहयोगी है इसलिए अब इस मुद्दे पर महिला आयोग के मुंह से भी आवाज नहीं निकल रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाए. 


नेहा राठौर ने इस मामले में सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, 'भाजपा का असली चेहरा फिर से देखिये… ये कर्नाटक में भाजपा की सहयोगी JDS का सांसद प्रज्वल रेवन्ना है जो इन चुनावों में NDA प्रत्याशी है. इसके सैकड़ों महिलाओं के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती करते हुए हज़ारों अश्लील वीडियो सामने आए हैं. फिलहाल ये देश छोड़कर जर्मनी भाग चुका है.' 


नेहा राठौर ने भाजपा पर साधा निशाना
नेहा राठौर ने आगे लिखा, 'अब चूंकि ये राक्षस भाजपा से जुड़ा है, तो महिला आयोग की हैसियत नहीं है कि मुँह से चूँ भी कर दे! सैकड़ों पीड़ित महिलाएं भी देश की बेटियां नहीं मानी जा रही हैं. शक्ति-स्वरूपा और नारी-शक्ति की बात करने वाले नेताओं को सांप सूंघ गया है. देश का मीडिया चुप है.. भाजपा के प्रवक्ता चुप हैं..मोदी का परिवार चुप है.. भाजपा आईटी सेल चुप है.. सभी चुप हैं… लेकिन आप चुप मत रहिए..! आपकी चुप्पी ही इन घटिया लोगों की ताक़त है. बोलिये… शोर मचा दीजिए..!


पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में घरेलू सहायिका की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता रेवन्ना की पत्नी की रिश्तेदार है. आरोप है कि काम शुरू करने के चार महीने बाद रेवन्ना उसका यौन उत्पीड़न करने लगे जबकि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करते थे. प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. प्रज्वल अब जर्मनी जा चुका है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.


BJP पर भड़के राजा भईया के पिता, कहा- '5 साल मुस्लिम तुष्टिकरण करने के बाद...'