लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं सियासी घमासान भी बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जहां उत्तर प्रदेश में आकर सरकार के मंत्रियों को बहस की चुनौती दी जा रही है तो वहीं बीजेपी आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. आज एक बार फिर आप के सांसद संजय सिंह ने सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इस बहस में हिस्सा लेने के लिए इनवाइट किया.


लखनऊ में आप पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और गुड गवर्नेंस के मामले में अरविंद केजरीवाल सचिन तेंदुलकर हैं. हमारे लिए तो सबसे अच्छा है कि कोई, शिक्षा स्वास्थ्य पर चर्चा करें. संजय सिंह ने कल कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के किये ट्वीट को कोरा झूठ बताया. उन्होंने कहा कि 48 घण्टे हो गए लेकिन अभी तक सिद्धार्थनाथ सिंह ने मनीष सिसोदिया के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है. आप सांसद ने कहा कि जिस स्कूल की फ़ोटो सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट की थी वो 2015-16 की थी, वो स्कूल तब asi की पुरानी बिल्डिंग में चल रहा था वो बन्द हो चुका है. और जो सोनिया विहार स्कूल की बिल्डिंग ट्वीट की थी वो भी 2015 की थी. आज वो स्कूल कितना मॉडर्न हो गया है ये फोटो नहीं डाली.


संजय सिंह ने कहा आज दिल्ली में 35 बच्चों पर एक टीचर है. 22 तारीख को मनीष सिसौदिया लखनऊ आ रहे हैं. मंत्री सिद्धार्थ नाथ को आमंत्रित करता हूं बहस के लिए. लेकिन अभी टाइम नहीं बताया है. मैं मंत्री सिद्धार्थनाथ जी से अपील करूंगा कि वो मनीष सिसोदिया के साथ उनकी गाड़ी से ही दिल्ली जाएं और सोनिया विहार के स्कूल को देखें.


वहीं दिल्ली सरकार के महंगे पल्स ऑक्सिमिटर खरीदने के सवाल पर कहा कि सरकार के लोग आरोप लगाने से पहले ये भी तो देख लेते की जेम पोर्टल से ये टेबल टॉप ऑक्सिमिटर खरीदे गए. ये उंगली में लगाने वाला ऑक्सिमिटर नहीं है और अगर जेम पोर्टल पर गलत रेट है तो ये केंद्र सरकार पर आरोप है.


ये भी पढ़ें-

कानूनी दांवपेच में फंस सकता है लव जिहाद रोकने का धर्मांतरण अध्यादेश, हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब


हाथरस केस: CBI की चार्जशीट के बाद प्रियंका गांधी बोलीं- सत्यमेव जयते