फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक ने शिरकत की. गोष्ठी के दौरान मंच के नीचे किसानों ने मास्क लगाया था लेकिन मंच पर बैठे बीजेपी विधायक विक्रम सिंह और जिले के अधिकारी बिना मास्क के ही नजर आए.


मास्क सबकी जेब में है
जब बीजेपी विधायक से बिना मास्क के मंच में बैठने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि ''मंच पर मास्क सभी लोग जेब में रख लेते हैं क्योंकि मंच बोलने की जगह होती है. हम लोगों को बोलकर अपनी बात जनता के बीच में रखनी होती है, मास्क सबकी जेब में है.''


किसी की मृत्यु नहीं होने देंगे
बीजेपी विधायक ने कहा कि ''कोरोना काल में हम लोग हर एक चीज ठप करके बैठ जाएं ये भी संभव नहीं है. कोरोना से लड़ाई एक तरफ है तो जनता के बीच जाना एक तरफ. अब कोरोना की वैक्सीन बन गई है और 45 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा सरकार ने कर दी है. निश्चित तौर पर वैक्सीन पर हमें पूरा भरोसा है, किसी की मृत्यु नहीं होने देंगे.''


ये भी पढ़ें:



UP: कोरोना वैक्सीन वेस्टेज के मामले में हुआ सुधार, 9.4 से 7.3 प्रतिशत पर आई वेस्टेज दर