जालौन. योगीराज में पुलिस को हिदायत तो ये मिली है कि पीड़ितों की जल्द सुनवाई की जाए. लेकिन पुलिस की थकान और सुस्ती उतरने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की थकान उतरे तब तो पीड़ितों की तकलीफ को समझा जाये. अभी तो खुद उनके शरीर में इतना दर्द है कि थाने पहुंचकर पहले मालिश करवानी पड़ रही है. एक तरफ सूबे के मुखिया थानों में जाकर आने वाले फरियादियों की व्यवस्था की जांच पड़ताल कर रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ताजा मामला जालौन के चुर्खी थाने का है. जहां तैनात पुलिसकर्मी नियाज अहमद जनसमस्या से ज्यादा अपनी सेवा में मशगूल दिखाई दिये.


ये था पूरा मामला


जालौन पुलिस के पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल इस वीडियो में पुलिसकर्मी नियाज अहमद थाने में अपनी मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक तरफ पुलिसकर्मी तम्बाकू खैनी रगड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर मालिश चल रही है. वो भी मालिश करने वाला वृद्ध चौकीदार है. वर्दी की हनक में पुलिसकर्मी ने उम्र की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा. थाने में मालिश कराने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिसकर्मी की ये हरकत कानून का मजाक उड़ाने के लिए काफी है.



क्या कहना है वृद्ध चौकीदार का


जब वृद्ध चौकीदार ज्ञान सिंह से मालिश कराने और पैर दबाने के वायरल वीडियो का पूरा माजरा पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे पुलिस परिवार के छोटे से कर्मचारी हैं, इसलिए उनके पैर हमे दबाने पड़ेंगे, अगर वे बीमार पड़े तो अस्पताल भी ले जाना पड़ेगा.


वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी जालौन डॉ यशवीर सिंह ने पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी है और दो दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: अतीक और बच्चा पासी के बाद अब सपा के इस नेता की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, एक ही दिन में लगी 25 करोड़ की चपत