Lucknow Police Viral Video: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की बात कहती नजर आती है. वहीं राज्य सरकार की पुलिस उसी की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का खेल खेलती नजर आती है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी थानों में तैनात पुलिस निरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मुस्तैदी से जनता की सेवा करने की बात कही थी. फिलहाल इसके उलट राजधानी लखनऊ में एक पुलिसकर्मी ने पूरे पुलिस प्रशासन की किरकिरी करा दी है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी चार पहिया वाहन से पैसे की उगाही करते नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिस आरक्षी को सवारी गाड़ी के ड्राइवर से पैसे मांगते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा सांतवें आसमान पर दिख रहा है.






500 रुपये में बिक रहा पुलिसकर्मी का इमान


सामने आए वीडियो में पुलिस आरक्षी को यह कहते सुना जा रहा है कि 'मुझे लगा कि चारबाग से बुकिंग लेकर निकले हो, चलो 500 रुपये दो और जल्दी भागो, हमें निकलने दो.' जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी वर्तमान में यूपी-112 कमिश्नरेट लखनऊ के थाना बाजारखाला पर तैनात है. वहीं वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस के आला अधिकारी इस पर कार्रवाई किए जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं.


तत्काल प्रभाव से हुआ निलम्बित


मामले में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक से 500 रुपए की डिमांड कर रहा पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी चन्द्रशेखर यादव था. जिसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. फिलहाल दिनदहाड़े इस तरह से वसूली कर रहे पुलिस कर्मी के वीडियो ने लखनऊ पुलिस के साथ ही राज्य के पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस पर पैसे उगाही के आरोप लगे हैं. अक्सर पुलिस पर पैसे की वसूली को लेकर आरोप लगते रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Agra News: ताज का दीदार करने पहुंचीं मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज, ताजमहल के इतिहास की ली जानकारी