लखनऊ. हाईकोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में अपहरणकर्ताओं का भीम आर्मी के साथ कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष चौबे उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया है. संतोष ने अपने सात-आठ और साथियों के साथ अपहरण का प्लान बनाया था. जांच में पता चला है कि सभी अपराधी भीम आर्मी से जुड़े हैं. पुलिस और एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि भीम आर्मी के दफ्तर में ही अपहरण और फिरौती की साजिश रची गई थी. खुद संतोष ने भी इस बात को कबूल किया है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.


क्या है मामला?
सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील अनुराग शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला को रविवार शाम अपहरण हो गया था. बदमाशों ने वकील से एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. अनुराग ने एफआईआर कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष चौबे को गिरफ्तार कर प्रीति शुक्ला को सकुशल बरामद कर लिया.


अनुराग शुक्ला पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और सैकड़ों करोड़ रुपए ठगने वाली कंपनी शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राशिद नसीम के वकील रहे हैं. उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला भी हाईकोर्ट में वकील हैं. रविवार शाम प्रीति वॉक के लिए निकली थीं. तभी कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण की लिया था. बदमाशों ने प्रीति के मोबाइल फोन से ही उनके पति को फोन कर एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी. लखनऊ पुलिस और एसटीएफ ने इस मामले में छानबीन शुरू की. 


एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि प्रीति शुक्ला की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई थी. इस बीच बदमाशों ने प्रीति का वीडियो बनाकर उसके पति को भेजा. जिस लोकेशन से प्रीति का अपहरण किया गया था, वहां के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई गई. इलाके का सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान ही पीजीआई के हरकंसगढ़ी इलाके में स्थित विद्या हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के पीछे रिहायशी इलाके में एक मकान में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर नजर आई. एसटीएफ की टीम ने इलाके में गोपनीय रूप से पड़ताल की तो एक मकान के बाहर संदिग्ध लोग आते-जाते दिखे. मकान की छानबीन करने पर खिड़की से एक महिला पलंग पर पड़ी दिखाई दी जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. कमरे में एक आदमी भी दिख रहा था. एसटीएफ की टीम ने मकान की घेराबंदी कर महिला को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया. पूछताछ में पता चला कि महिला प्रीति शुक्ला है जिसका अपहरण किया गया था. कमरे से पकड़ा गया बदमाश संतोष चौबे उर्फ सूर्या है. 


संतोष ने कबूला गुनाह
संतोष मूल रूप से गाजीपुर के कोतवाली इलाके का रहने वाला है और यहां पीजीआई में मकान किराए पर ले कर रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी भीम आर्मी से जुड़े जितेंद्र, कल्लू, रोहित, बबलू समेत अन्य लोगों ने मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. उसने ये भी बताया कि वे लोग कई दिनों से प्रीती की रेकी कर रहे थे. 15 दिन पहले प्रीती के शक में एक दूसरी लड़की को अगवा कर लिया था. पहचान होने के कुछ देर बाद उसे छोड़ भी दिया था.


ये भी पढ़ें:


यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए इस रणनीति पर काम कर रही BJP, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट


आगरा: हाइवे पर खड़े कैंटर से टकराई बस, चार सवारियों की मौत, कई घायल