विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है पुलिस के सक्रियता के कारण कल हमीरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो अवैध हथियार बनाने की फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इन दोनों हथियार के फैक्ट्रियों से पुलिस ने बने, अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद करते हुये 2 आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला
पूरा मामला हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया और मुस्करा थाना के कंधौली गांव का है. जहां कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का काम जोरो शोरो पर चल रहा था और इसको अन्य जनपदों में बेचकर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. इसकी सूचना जब मौदहा कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस ने दोनों स्थानो पर दबिश दी जिसमे अभियुक्त नत्थू प्रजापति और जगनन्दन को असलहा बनाते हुए मौके से पकडा गया. आरोपियों के पास से एक दर्जन से अधिक तमंचे, रायफल सहित कई अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किये है.


 पुलिस ने दोनों आरोपियों नत्थू प्रजापति और जगनन्दन को हथियार बेचने और अवैध फैक्ट्री चलाने के मामले में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि उक्त दोनों फैक्ट्रियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है अनुमान यह है कि इन अवैध तमंचा का प्रयोग आने वाले चुनाव में दहशत फैलाने के लिए किया जा सकता था जिस पर लगाम लगाते हुए कार्यवाही की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें:


Jewar Film City: जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी की सभी अचड़नें खत्म, अब आई है ये खबर


Mawana Fire: मवाना में नकली पेट्रोल-डीजल बनाने वाली दुकान में लगी भयंकर आग, तीन की मौत