Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. 13 साल के एक बच्चे को फ्री फायर गेम का ऐसा चस्का लगा कि वो बरेली से श्रावस्ती पहुंच गया. बताया जा रहा है कि छात्र गेम के जरिये अंजान लोगों से बातें करता था. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस ने छात्र को श्रावस्ती से बरामद कर लिया है.


मामला बारादरी थाना इलाके का है. मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी का 13 वर्षीय बेटा वरदान शर्मा अचानक घर से लापता हो गया था. वरदान की मां नीलम शर्मा ने बताया कि उनका बेटा रविवार शाम 7 बजे स्कूल बैग और मोबाइल लेकर घर से निकला और फिर वापिस नहीं आया. नीलम ने बताया कि उनका बेटा कभी भी घर से बाहर नही जाता था और घर पर ही रहता था, लेकिन कल शाम जब वो घर से गया तो 5 मिनट बाद ही हम लोग उसे ढूढ़ने लगे. हमने सभी रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से बात की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका.


वरदान के ना मिलने पर परिजनों ने बारादरी थाने में बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया. परिजनों ने बताया कि वरदान अपने साथ मोबाइल ले गया था. राधा माधव स्कूल में क्लास 7 में पढ़ने वाला वरदान फ्री फायर गेम खेलने का शौकीन है. उसके पास अंजान लोगो के फोन भी आया करते थे.


दोस्त के घर पर मिला वरदान
जब उसके माता-पिता उससे फोन के बारे में पूछते थे तो वरदान कुछ नहीं बताता था. गनीमत रही कि पुलिस ने बच्चे को श्रावस्ती में उसके दोस्त के घर से सकुशल बरामद कर लिया.


ये भी पढ़ें:


प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, प्रशासन का अलर्ट


मेगा वैक्सीनेशन के लिए तैयार है यूपी सरकार, आज 20 लाख लोगों का होगा टीकाकरण