गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बड़ी मुठभेड़ हुई है. 12 घंटे के अंदर हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली मुठभेड़ में पुलिस की गोलीबारी में खान मुबारक का शूटर ढेर हो गया है. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था. वहीं, गुलरिहा में देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को घायल कर दिया. दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है. 

खान मुबारक का शूटर ढेरपहली मुठभेड़ दोपहर करीब ढाई बजे हुई. पीपीगंज इलाके में पुलिस ने अंबेडकरनगर के मखदूमनगर के रहने वाले कुख्‍यात खान मुबारक के शूटर परवेज को ढेर कर दिया. परवेज पर एक लाख का इनाम था. पुलिस उसे अंबेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी हत्याकांड का अंजाम देने के आरोप में तलाश रही थी. तभी से वो फरार चल रहा था. एनकाउंटर में बाइक सवार उसका एक साथी भागने में सफल रहा.

बसपा नेता की हुई थी हत्याअंबेडकनगर जिले में हीरापुर बाजार के पास 15 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10 बजे असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उनके चालक की हत्या कर दी थी. इस गोलीबारी में दो राहगीर भी घायल हो गए थे. बदमाश खान मुबारक समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अंबेडकरनगर के हंसवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परवेज मखदूमपुर में कई हत्याओं के मामले में मोस्टवांटेड रहा है.

दूसरी मुठभेड़ में दो लुटेरे घायलदेर रात गुलरिहा इलाके में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लुटेरों से भिड़ गई. जनसेवा केंद्र पर एक हफ्ते पहले दो लाख रुपये की लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 31 मार्च को गुलरिहा के भटहट रामनगर माघी चौराहा पर जनसेवा केंद्र से सुबह 9 बजे दो लाख रुपये लुटेरों ने लूट लिए थे. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी से पहचान कर लुटेरों की तलाश में जुटी थी. रविवार की देर रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की दो लुटेरे बाइक से भटहट से सरहरी मार्ग की तरफ जा रहे है. गुलरिहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी फायर में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि दोनों लुटेरों को पैर में गोली लगी है. उन्‍हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के रामपुर चौक के रहने वाले गौरव यादव और सहजनवां के घघसरा के रहने वाले संतोष यादव के रूप में की है. दोनों ने पुलिस और क्राइम ब्रांच के सामने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्‍वीकार की है. पुलिस ने शातिर लुटेरो के पास से असलहा, कारतूस और बाइक बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:

राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, बोले- यूपी में काम कर रही सबसे लोकप्रिय सरकार

स्वतंत्रता सेनानी अहमदुल्ला शाह के नाम पर होगा अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम, जानें- क्या है खास