लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार शुरू से ही प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा सकती आ रही है. इसी के चलते प्रदेश में पुलिस की शक्तियों में इजाफा करते हुए मुख्यमंत्री मोगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानपुर और वाराणसी जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.


कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानपुर और वाराणसी जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.


पुलिस को मिलेंगी अधिक शक्तियां


प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की थी और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की तैनाती आयुक्त के तौर पर की गई थी. इस प्रणाली से पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट स्तर की शक्तियां सहित कई अन्य अधिकार मिल जाते हैं.


कानपुर कमिश्नरेट में होंगे 34 पुलिस थाने


अधिकारियों ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत 34 पुलिस थाने होंगे, जबकि कानपुर (आउटर) में 11 थाने होंगे. इसी तरह, वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत 18 पुलिस थाने होंगे जिनमें से एक-एक थाना महिला एवं पर्यटकों के लिए रहेगा जबकि वाराणसी (ग्रामीण) में 10 थाने होंगे.


इसे भी पढ़ेंः
असम में CAA लागू करने को लेकर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह? जानें जवाब


क्या महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कार्यकाल पूरा कर पाएगी? सर्वे में जानें लोगों की राय