महोबा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई कस्बे में ज्वेलरी की दुकान में डाका डाल रहे कथित कच्छा बनियान गिरोह के हथियारबंद बदमाशो को पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कबरई में पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर आभूषणों की एक दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने रात करीब एक बजे धावा बोला। बदमाशों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब दस मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद कारतूस खत्म हो जाने पर बदमाशों के पैर उखाड़ गए और उन्होंने अपनी जान बचाने को भागना शुरू कर दिया। तब पुलिस ने पीछा करके गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया। तीन बदमाश बचकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए बदमाश कच्छा बनियान गिरोह के शाहजहांपुर क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है। उन्होंने डकैती डालने से पूर्व ज्वेलरी की दुकान की कुछ दिन पहले रेकी भी की थी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश अपने मंसूबे पर कामयाब नही हो सके। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय मे जानकारी का प्रयास कर रही है।