योगी 2.0 में भी बदमाशों पर कार्रवाई लगातार जारी है. बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी गैंगस्टर कपिल बसी के घर को पुलिस ने कुर्क करते हुए सील कर दिया है. पुलिस ने बकायदा गांव में ऐलान कराने के बाद ये कार्रवाई की. कपिल बसी बागपत का शातिर अपराधी है, उस पर संगीन धाराओं में 31 मुकदमे भी दर्ज हैं.


कपिल बसी खेकड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल बसी गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, डकैती समेत कुल के 31 मुकदमे दर्ज हैं. चार महीने पहले गैंगस्टर कपिल जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसी साल 31 जनवरी को उसने अपने ही गांव में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग सतसिंह व उनके पोते मनदीप की जंगल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. मनदीप की मां ने कपिल समेत आठ अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा करवाया था.


बागपत डीएम के आदेश पर कार्रवाई
दोहरे हत्याकांड में फरार कपिल पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है. डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर गुरुवार को सीओ खेकड़ा युवराज सिंह की देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल बसी गांव में कपिल के मकान पर पहुंची. उसकी 11.04 लाख रुपये कीमत के मकान को कुर्क करने के बाद सील कर दिया गया. पुलिस ने गांव में कार्रवाई करने को बाद ऐलान भी कराया. कपिल बसी पर गिरोह बंदी के तहत 14(1) की कार्रवाई की गई है.


अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा- सीओ
योगराज सिंह सीओ खेकड़ा ने बताया, 16 मार्च 2022 को बागपत पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियुक्त कपिल पुत्र कृपाल निवासी ग्राम बसी थाना खेकड़ा जो 25 हजार का इनामी अपराधी है. उसके द्वारा अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति जिसकी कीमत 11.04 लाख रुपए है, जिलाधिकारी बागपत महोदय के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-ए के अंतर्गत कुर्क की गई. जनपद बागपत पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.