बलिया. यूपी के बलिया जिले के रेवती में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी बीजेपी नेता का भाई है. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, पांच अन्‍य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस बीच, मुख्‍य आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई नरेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


मुख्य आरोपी धीरेंद्र का बड़ा भाई है नरेंद्र प्रताप
अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी) ब्रज भूषण ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है. नरेन्द्र प्रताप रेवती कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू का बड़ा भाई है. बतादें कि इस मामले में तीन एसआई सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


आरोपी धीरेंद्र का वीडियो वायरल, बताया बेकसूर
रेवती कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को निर्दोष करार दिया है. धीरेंद्र ने दावा किया है कि गुरुवार की घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. धीरेंद्र ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शुक्रवार को जारी वीडियो में खुद को पूर्व सैनिक संगठन का अध्यक्ष करार दिया है. उसने घटना को पूर्व नियोजित करार देते हुए कहा कि उसने आवंटन के लिये बैठक शुरू होते ही उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व अन्य अधिकारियों से बवाल होने की संभावना जताई थी, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात पर कोई ध्यान नही दिया. धीरेंद्र ने कहा कि अधिकारियों की मौजूदगी में उसके 80 वर्षीय वृद्ध पिता व भाभी पर हमला किया गया. हमलावर लाठी डंडे व अवैध असलहा से लैस थे.


धीरेंद्र ने दावा किया कि इस घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना में उसके पक्ष के 8 से अधिक लोग घायल हुए हैं. धीरेंद्र ने कहा है कि उसे जानकारी नहीं है कि जयप्रकाश पाल गामा की मौत किसकी गोली लगने से हुई है? धीरेंद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की सही जांच व न्याय की मांग की है.


धीरेंद्र के बचाव में विधायक सुरेंद्र सिंह
वहीं, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह रेवती कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र के बचाव में खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने पुलिसिया जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की है.


ये भी पढ़ें:



बलिया गोलीकांडः अखिलेश यादव ने पूछा- क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?


बाराबंकी में रेप की घटना पर राहुल गांधी का हमला, ट्विटर पर लिखा- और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?