श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पैसे को दोगुना करने और जमीन से धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले दो साधु ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. आस्था की आड़ में ये साधु पिछले काफी दिनों से श्रावस्ती के एक गांव में रहकर अपना गोरखधंधा चला रहे थे. जालसाज खासतौर पर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर रुपए और गहने हड़पते थे और फिर चंपत हो जाते थे. फिलहाल, ये जलसाज ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए हैं. 


पैसे और गहने लेकर चंपत हो जाते थे साधु 
पूरा मामला श्रावस्ती जिले के मॉडर्न थाना के कटरा के बैदौरा मशरिक का है. यहां पर दो साधु पिछले काफी दिनों से जालसाजी का धंधा चला रहे थे. ये जालसाज खासतौर से महिलाओं को पहले अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें जमीन से खजाना निकालने, पैसे को दोगुना करने का लालच देकर घरों से पैसे लाने को मजबूर करते थे. जब महिलाएं पैसा और गहना लेकर साधुओं के पास पहुंचती तो साधु पैसे और गहने लेकर चंपत हो जाते थे. 


पुलिस की गिरफ्त में जालसाज साधु 
जालसाज आस्था की आड़ में अपने गोरखधंधे को चमका रहे थे और महिलाओं से रुपए और गहने हड़प कर रहे थे. ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों साधुओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों साधुओं को गिरफ्त में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.