मथुरा, एजेंसी। मथुरा जिले में पुलिस ने एक पुजारी के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था। हरियाणा के पलवल जिले से अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया, ‘‘निकटवर्ती अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के मालव गांव निवासी बाबा हरिदास चैड़रस गांव के मंदिर में पुजारी थे। पिछले साल 11 नवंबर की रात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी वेद को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया, 'इसके बाद पता चला कि उसी के गांव का रामकुमार भी इस हत्या में शामिल था और बाबा की हत्या करने की साजिश भी उसी ने बनाई थी। इसलिए बीते 11 माह में पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने के प्रयास किए।' उन्होंने बताया कि उसे रविवार की रात हरियाणा के पलवल जिले में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।