सहारनपुर, एबीपी गंगा: जहां लॉकडाउन की कार्यवाही में जनपद सहारनपुर की पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, ऐसे में भी पुलिस बदमाशों को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना है. इसी के चलते सहारनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों की गिरफ्तारी की है.


पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र का है. पुलिस को खबर मिली कि बेहट क्षेत्र के जंगलों में बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. मौके पर पुलिस दल पहुंचा लेकिन इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी. पुलिस ने सभी पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना बेहट के जंगलों में डकैती की योजना बनाते हुए मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे गाड़ी, 12 बोर बंदूक, 315 बोर अवैध कट्टा, व चाकू भी बरामद किया गया है. इनके खिलाफ 307 व आर्म्स एक्ट में मुकदमा लिख कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:

गोरखपुर: ऑरेंज जोन में हाई स्कूल-इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन शुरू