बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर में उनके साथ दिव्या भारती और करिश्मा कपूर भी दिखाई दें रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में इस तस्वीर से जुड़ी यादों को शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि इस तस्वीर को देखकर उस दौर की याद जाती है, साथ ही इस तस्वीर के जरिए अर्चना ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती को याद किया है।





दिव्या भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसी अदाकार थीं जिन्होंने अपनी मासूमियत और लाजवाब अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन कम समय में ही दिव्या बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी थीं। अर्चना पूरन सिंह ने दिव्या भारतीय और करिश्मा कपूर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए, दिव्या के बारे में लिखा है कि-  'मुझे आज भी वो दिन याद है जब दिव्या भारती के निधन की खबर मिली थी, मैं बहुत रोई थी।दिव्या  एक बहुत ही प्यारी लड़की थी, फिर कुछ समय बाद मैंने धर्मेश दर्शन की खूबसूरती फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर की सौतेली मां का रोल निभाया औऱ इस किरदार के लिए मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया था। हालांकि ये अवॉर्ड मुझे नहीं, रेखा जी को मिला था।'



 अर्चना पूरनसिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि-''थ्रोबैक 1990 का लुक, फोटोशूट।  उन दिनों लगभग सभी शूट जयेश सेठ या राकेश श्रेष्ठ किया करते थे। मिकी कॉन्ट्रेक्टर भी काफी शानदार थे। मैं, करिश्मा कपूर और दिव्या भारती के साथ हूं। हम तीनों यहां घुंघराले बालों में दिखाई दे रही हैं। यहां दोनों ने चटखदार रंग पहने हैं और मैंने अपना पसंदीदा काला रंग पहना है।''


वहीं पत्नी अर्चना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए परमीत सेठी ने लिखा, 'मुझे याद नहीं आ रहा कि ये किस फिल्म की तस्वीर है?' जिसके बाद अर्चना ने जवाब में लिखा कि 'ये कोई फिल्म नहीं, एक मैगजीन के लिए किया गया फोटोशूट था।'



परमीत के साथ-साथ इस तस्वीर के फोटोग्राफर जयेश सेठ ने भी अर्चना पूरनसिंह के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है-  'हां ये तस्वीर मैंने ही अपने बांद्रा  स्टूडियो में ली थी, मुझे लगता है कि ये फोटो स्टारडस्ट या सिने ब्लिट्स के वार्षिक शूट के लिए थी, मगर हमारा बेस्ट शूट आउटडोर में मड आईलैंड वाला था, जहां तुमने स्किन कलर के बॉडी सूट में, मैजिक ऑवर में शूट किया था।'