PM SVANidhi News: समाज के अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखते हुए देश की इकॉनमी को और मजबूत करने के साथ ही मेहनतकश लोगों को  महामारी की चंगुल से निकालने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2020 में पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi) योजना शुरू की थी.


इस योजना के जरिए रेगुलर रिपेमेंट पर 7% की दर से ब्याज सब्सिडी के साथ 10,000 रूपए तक की किफायती वर्किंग कैपिटल के लोन की सुविधा भी मिलती है.


इस योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को लोन पर कोई अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत लोन देने वाली संस्थाओं को पोर्टफोलियो के आधार पर ग्रेडेड गारंटी कवर मिलती है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी यानी कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी होगी.


50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंचने का लक्ष्य



  • इसके तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंचने का लक्ष्य है.

  • इस लोन के वह स्ट्रीट वेंडर्स अप्लाई कर सकते हैं जो  24 मार्च, 2020 या उससे पहले  व्यवसाय कर रहे हैं.

  • स्ट्रीट वेंडर्स के समय पर रिपेमेंट करने से दूसरी और तीसरी किश्त में 20,000 रूपए और 50,000 रूपये का लोन मिल सकता है.

  • योजना के तहत डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति माह 100 रूपए की दर से डिजिटल लेनदेन करने पर स्ट्रीट वेंडरों को 1,200 रूपए तक का कैश बैक भी मिलता है.

  • हालांकि इस योजना के लिए मार्च 2022 तक ही लोन ले सकते हैं. ऐसे में आप अगर यह लोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो अभी ही अप्लाई कर दीजिए.


7 किस्तों में चुकाना होगा लोन



  • पेपर लेस लोन प्रॉसेसिंग के लिए एंड-टू-एंड सर्विस के तहत इंटीग्रेटेड आईटी प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. योजना को संचालित करने के लिएएसआईडीबीआई को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है.

  • इस योजना के तहत लोन लेने वालों को एक साल में सात किस्तों में चुकाना होगा. समय पर लोन रिपेमेंट करने वालों को 7% का सालाना ब्याज बतौर सब्सिडी ट्रांसफर होगा.


कैसे कर सकते हैं PM-Svanidhi के लिए अप्लाई?



  • अगर आप भी इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

  • वेबसाइट पर आपको ऊपरी हिस्से में ही 10 हजार, 20 हजार और सिफारिशी पत्र (Letter of Recommendation) के लिए आवेदन करने के लिंक मिल जाएंगे. 

  • वहां क्लिक कर के आप अपना फोन नंबर डालेंगे और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि यह फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

  • असम और मेघालय के निवासियों के लिए इसी हिस्से में अलग से लिंक दिया गया है.


अब तक कितने लोगों को मिल चुका है लोन?


केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्स्ट टर्म लोन के लिए 42 लाख 95 हजार 319 योग्य आवेदन आए जिसमें से 32 लाख 8 हजार 594 को अनुमति दी जा चुकी है. वहीं 28 लाख 47 हजार 531 लोगों को लोन दिया भी जा चुका है जिसमें से 3 लाख 80 हजार 856 लोगों ने लोन चुका दिया है.


वहीं सेकेंड टर्म लोन के लिए 1 लाख 61 हजार 527 योग्य आवेदन आए और 1 लाख 16 हजार 281 को अनुमति प्रदान की गई है. वहीं 93 हजार 314 लोगों को लोन मिल भी चुका है.


यह भी देखें


PM Modi Rare Pics: देखिए प्रधानंत्री Narendra Modi की वो रेयर तस्वीरें जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी


PM Modi Education: गुजरात के Vadnagar में चाय भी बेची, फिर कहां से हुई स्कूलिंग? कितनी पढ़ाई कर पाए पीएम मोदी? जानिए एजुकेशनल डिटेल्स