Ayodhya News: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के नौ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूपी (UP) में महासंकर्प अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) के भरतकुंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा "जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी." उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब रामलाला विराजमान होंगे, तब पूरी दुनिया इस शहर की ओर आकर्षित होगी.


सीएम योगी ने कहा कि हर बड़ा शहर आज अयोध्या से जुड़ना चाहता है. क्योंकि ये नई अयोध्या है. साथ ही उन्होंने ये कहा कि इस बार दीपोत्सव पर 21 लाख दीप प्रज्जवलन का लक्ष्य रखिए. सभी घाटों, मठ-मदिरों और कुंडो के साथ अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम होने चाहिए. सीएम ने कहा कि अगले साल भगवान राम अपने मंदिर में विराजने वाले हैं. इसकी तैयारी दीपोत्सव के साथ शुरू होनी चाहिए.


संतों से भी की सीएम योगी ने बात
सीएम योगी ने यहां संतों से भी बातचीत की. इस दौरन उन्होंने कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी है. धार्मिक नगरी में अंडा, मांस, मछली और मंदिरा की अवैध बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. यहां आने वाले लोगों की जनभावनाओं का खयाल रखा जाना  चाहिए. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक नगरी की मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए. रामनगरी की पंचकोसी की परिधि में मांस-मंदिरा बेचने पर पहले से ही रोक लगी हुई है.


साथ ही सीएम ने कहा कि अयोध्या ही आज एक मात्र ऐसा शहर है, जहां एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजाओं पर एक साथ काम चल रहा है. जिस दिन ये काम पूरे हो जाएंगे, अयोध्या दुनिया की सुदंर नगरी के रूप में दिखेगी. उन्होंने कहा, "अब श्री अयोध्या जी के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है. अयोध्या जी के गौरव और वैभव के साथ किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे."


UP Politics: सुब्रत पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने वाले चौकी प्रभारी का ट्रांसफर, अधिकारियों ने बताया रूटीन वर्क