Varanasi News: 17 दिसंबर से प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय संभावित काशी दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी जनसभा के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी की गलियों और घाटों में भी भ्रमण कर सकते हैं. यह कयास इसलिए लगाई जा रहे हैं, क्योंकि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बनारस की गलियों काल भैरव से लेकर आदि विश्वेश्वर को चमकाने-दमकाने की पूरी रूपरेखा सुनिश्चित की जा रही है. 


इस मामले पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने भी कहा कि प्रधानमंत्री जी काशी के मंदिरों, घाटों और गलियों में भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं. दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी काशी तमिल संगमम द्वितीय, विकसित भारत संकल्प यात्रा और सर्वेवेदमंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ सेवापुरी विधानसभा में एक विशाल जनसभा और 900 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.


UP Politics: डॉ. लक्ष्मण यादव के लिए खुले राजनीति के रास्ते, DU से निकाले गए थे प्रोफेसर, इस पार्टी का ऑफर


वाराणसी की गलियों में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के आगामी दो दिवसीय दौरे पर उनके वाराणसी की गलियों और मंदिरों में भ्रमण करने की चर्चाएं काफी तेज है. दरअसल, वाराणसी के पक्का महाल के आधा दर्जन से अधिक वार्ड काल भैरव से आदि विश्वेश्वर की गलियों को चमकाने दमकाने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. विशेष तौर पर इनके साफ सफाई और सुंदरीकरण का कार्य देखा जा रहा है. जो इस ओर इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आगामी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर इन गलियों में भी भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं.


हालांकि इसको लेकर जब काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल से एबीपी न्यूज ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी अपने इसी सादगी और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह यहां के सांसद हैं और प्रधानमंत्री जी बनारस की गलियों, घाटों, मंदिर और मठ कहीं पर भी जा सकते हैं.


रेलवे स्टेशन पर किया था भ्रमण
इससे पूर्व में भी प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे पर अलग तस्वीर देखने को मिल चुकी है. जब वह वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट, कैंट रेलवे स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन पर अचानक भ्रमण करने के लिए निकल चुके हैं. जहां मौजूद लोग उन्हें देखकर काफी हैरान हो गए थे. ऐसे में इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तैयारी संबंधित व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी काशी के गलियों में भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं.