Lok Sabha Election 2024: देश के सिंहासन पट विराजमान होने के लिए लोकसभा चुनाव में सभी राजनैतिक दलों की नजर टिकी हुई है. इंडिया गढ़बंधन से लेकर बीजेपी सभी इसी फिराक में हैं कि जनता के मतों से इस चुनावी रण में विजय तिलक करा सके. ऐसे में चौथे चरण के मतदान से पहले चुनावी जनसभाएं और रैलियां जोर पकड़ती जा रही है. ऐसे में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में एक बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं और ये रोड शो 4 मई को निश्चित हुआ है. जिसको लेकर पीएम का रूट मैप तैयार हो चुका है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे है.


4 मई को पीएम वाया हेलीकॉप्टर से कानपुर के चकेरी एयर पोर्ट पर उतरेंगे. उनके उतरने का समय 5 बजे बताया गया है. वहीं इस पीएम के रोड शो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे साथ ही देश और प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. जिसको लेकर बीजेपी की शहर की कमेटी अपनी कमर कस चुकी है. रोड शो के दौरान इस चुनावी प्रचार को किसी त्यौहार की तरह ही दर्शना चाह रही है. इसलिए पीएम के रूट मैप की जगह पर अलग-अलग तरह से काम किया जा रहा है.वहीं जिस रोड से पीएम का काफिला निकलेगा उसे ग्रीनरी, लाइटिंग के साथ साथ फूल मालाओं से सजाने का भी काम किया जायेगा.


मोदी के शो का 5 लोकसभा सीट पर पडे़गा असर
मोदी कानपुर सीट के साथ-साथ यूपी की 5 लोकसभा सीट तक इस शो के माध्यम से संदेश देना चाह रहे है. खासकर कानपुर सीट जहां नए चेहरे पर दांव लगाया है. सबसे पहले पीएम का हेलीकॉप्टर चकेरी एयर पोर्ट पर उतरेगा. फिर गुमटी चौराहे से एलआईसी बिल्डिंग होते हुए संतनगर चौराहा से कालपी  तिराहे पर पहुंचेगा. जहां इसका समापन किया जाएगा. ये सभी रूट शहर की कई विधान सभाओं को अपनी जद में लेगा. वहीं इस शो के दौरान शहर के लगभग 3 हजार पुलिस कर्मियों को  सुरक्षा के लिहाज से लगाया जाएगा ये रोड शो लगभग दो किलोमीटर का होगा. 


पीएम के शो का किस लोकसभा पर पड़ेगा सीधा असर
इस रोड शो के दौरान कानपुर और अकबरपुर क्षेत्र की कई विधान सभाएं आयेंगी. जिनपर इस रोड शो का सीधा असर पड़ेगा. कल्याणपुर,सीसामऊ,गोविंदनगर के साथ छावनी ,महाराजपुर और चकेरी और किदवईनगर  विधान सभा क्षेत्र शामिल होंगे.वहीं बीजेपी ने लगभग 2 हजार सोशल मीडिया वॉलिंटियर को भी तैयार किया है. जो इस रोड शो के दौरान लाइव कवरेज कर जनजन तक इस रोड शो की तस्वीर और चर्चा को पहुंचाएंगे.


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की गिनाई खूबियां, कहा- 'वह इलाज करना जानते हैं, उन्होंने ठान लिया है तो...'