Ram Mandir Opening: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला गर्भगृह में विराजमान हुए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में संपन्न की गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 दिनी विशेष अनुष्ठान भी पूरा हो गया. राम मंदिर परिसर में मंच पर मौजूद स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के हाथ से चरणामृत पीकर पीएम मोदी ने उपवास तोड़ा.

Continues below advertisement

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने खत्म किया उपवास

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने 12 जनवरी से विशेष अनुष्ठान शुरू किया था. स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए जल में शहद और नींबू मिलाकर पिलाने की बात सोची थी, लेकिन उन्होंने अलग से निवेदन किया कि आप मुझे श्रीराम का चरणामृत पिलाएं. प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर व्रत तुड़वाने के लिए चरणामृत की व्यवस्था कम समय में करनी पड़ी. पीएम मोदी ने चरणामृत पीकर 11 दिनों का व्रत तोड़ा. पीएम मोदी के आग्रह पर स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज भावुक हो गए.

Continues below advertisement

स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने पिलाया चरणामृत 

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की माता को जानता हूं. उस समय मेरे मन में भी मातृत्व का भाव जाग गया. ऐसा लगा जैसे मैं एक अच्छे और देश के होनहाल लाल को उपवास तुड़वाने के लिए चरणामृत पिला रहा हूं. चरणामृत पीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के चरणों में झुककर आशीवार्द लिया. पीएम मोदी का प्रेम भाव देखकर स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज भाव विभोर हो उठे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन हो गया. भक्तों को रामलला का दर्शन करने के लिए राम मंदिर का द्वार खोल दिया गया है. बड़ी संख्या में राम भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में टूटा राम भक्तों का सैलाब, पुलिस ने की ये अपील