Ram Mandir Opening: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. रामलला टेंट से निकलकर महल में विराजमान हो गए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को खोल दिया गया है. आराध्य का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. भक्त राम मंदिर के गर्भगृह में विराजे रामलला को एक नजर देखना चाहते हैं. रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. भगवान का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं. आज सुबह से राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस कर्मियों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है.
लखनऊ जोन के एडीजी ने राम भक्तों से की अपील
लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने राम भक्तों से अपील की है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु धैर्य न खोएं. सभी को रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. राम भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए जवान सेवा में तैनात हैं. एडीजी पीयूष मोर्डिया ने राम जन्मभूमि परिसर के अंदर मोबाइल नहीं ले जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि धैर्य रखें.
राम मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल से परहेज
भीड़ को काबू करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि रामलला का दर्शन पूरा करने के बाद दूसरों को भी मौका दें. उनके पीछे भी भक्तों की लंबी कतार भगवान के दर पर शीश नवाने को तैयार है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में भक्तों को रामलला का दर्शन व्यवस्थित तरीके से कराया जा रहा है. लखनऊ जोन के एडीजी ने राम भक्तों से पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोबाइल से सेल्फी लेने में श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी. इसलिए बेहतर है कि राम मंदिर परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों का उत्साह चरम पर है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है.