Film on Kannauj Raid: पीयूष जैन के घर पर 6 दिन तक चली छापेमारी देश-दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. जीएसटी चोरी के मामले में हुई इस छापेमारी में जीएसटी की इंटेलिजेंस टीम ने पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर की जबरदस्त तलाशी ली. पीयूष जैन ने भारी मात्रा में रुपया छुपाने के लिए अपने घर को खास तरह से डिजाइन किया था. कन्नौज के पुश्तैनी मकान की डिजाइन जयपुर से आए एक आर्किटेक्ट ने तैयार की थी.


जैन का कन्नौज वाले घर में फर्स्ट फ्लोर स्थित बेडरूम की दीवार में छिपा दरवाजा मिला जो तहखाने तक जाता था. वहां पीयूष जैन ने भारी मात्रा में कैश और सोना छिपा कर रखा था. इसी तरह कानपुर वाले आलीशान बंगले की फर्श, दीवारों और छतों पर रुपया और सोना छिपाया गया था. जैन के दोनों ठिकानों से 196 करोड़ 45 लाख रुपए नगद और 23 किलो सोना के साथ ही 600 किलो चंदन का तेल जब्त किया गया है. 


रेड 2 नाम से फिल्म बनाने की घोषणा
यह जीएसटी चोरी की देश में अब तक की सबसे बड़ी रेड और रिकवरी बताई जा रही है. रेड इतनी चर्चा में रही कि बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने काशी फिल्म महोत्सव के दौरान इस विषय पर रेड 2 नाम से फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी है. इससे पहले 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है. खास बात यह है कि रेड फिल्म में जिस नेता का जिक्र किया था गया था, वह भी कानपुर का ही था और पीयूष जैन भी कानपुर के ही हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 5 जनवरी के बाद होगा यूपी में चुनाव का एलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले संकेत


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता