Kashi Film Festival 2021: वाराणसी में कल काशी फ़िल्म फेस्टिवल का आखिरी दिन रहा. इस फ़िल्म फेस्टिवल में तीन दिनों में अनुपम खेर, हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर, सतीश कौशिक,राजू श्रीवास्तव सहित भोजपुरी कलाकारों ने शिरकत किया. पुरातन नगरी में फ़िल्म फेस्टिवल भले ही अलग लगे लेकिन ये सच है काशी में तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ तीसरे दिन भोजपुरी फ़िल्म के कलाकार सुशील सिंह ने  कहा कि आने वाले दिनों में फिल्मों को लेकर अलग तस्वीर दिख रही है.


हेमा मालिनी ने किया भरतनाट्यम
वाराणसी में काशी फिल्म समारोह में हेमा मालिनी अपने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति देते देखा गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिलहाल हेमा मालिनी के डांस के वीडियो कई अलग-अलग सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होता देखा गया है. जिसमें उन्हें भरतनाट्यम करते देखा जा सकता है. बता दें कि काशी फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को वाराणसी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन भी किए. हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं.



पूर्वांचल में दिख रही फिल्मों के दृश्यांकन से जुड़ी बड़ी तस्वीर
पहले इस तरह के फेस्टिवल की जगह बड़े शहरों में थी लेकिन सरकारी प्रयास के बाद अब फ़िल्म अभिनेता अभिनेत्री और निर्माता पूर्वांचल की ओर देख रहे हैं. यूपी और पूर्वांचल में कैमरे के लिहाज से कई दृश्य हैं लेकिन आज भी स्कोप उस तरह का नहीं है लिहाजा युवाओ को मुम्बई जैसे बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है इस तरह के फ़िल्म महोत्सव के बाद अब युवा उम्मीद में हैं कि उन्हें अब उनके शहर और प्रदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे. कानपुर में रेड पड़ी और काशी में उसे लेकर चर्चा होने लगी फ़िल्म निर्देशक कुमार मंगल पाठक ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस छापेमारी से जोड़कर रेड 2 फ़िल्म बनाई जायेगी जिसके बाद फिल्मी गलियारों में चर्चा गरमाने लगी है.


 यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 106 नए केस, जानें कहां हैं सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस


UP News: गोंडा में शुगर मिल से करोड़ों रुपये का भुगतान न होने के बाद नाराज किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे