Pithoragarh Municipal Council: नगरपालिका के सभासदों का बीते चालीस दिन से नगरपालिका परिषद मे चल रहे धरने को मयूख महर विधायक की पहल पर सभासदों ने समाप्त कर दिया. नगरपालिका परिषद की किराए पर दी गई सम्पत्तियों पर कुछ किराएदार अपनी मनमर्जी से अवैध निर्माण कर रहे हैं. जिस पर नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को कहने के बाद भी अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई जा रही थी. इसी मामले को लेकर सभासद बीते चालीस दिनों से धरने पर बैठे थे. मयूख महर विधायक ने मामले में पहल करते हुए जिलाधिकारी से बात कर जिला प्रशासन से एक कमेटी का गठन करवाकर 15 दिनों में इस मामले में रिपोर्ट मांगी. मयूख महर ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभासदों से बात कर सभासदों का धरना समाप्त करवाया.


कहा- सरकार भ्रष्टाचार मौजूद


मयूख महर विधायक ने बताया कि भ्रष्टाचार इस सरकार की नीति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार ही व्याप्त है. किसी जनता की आवाज इन तक नहीं पहुंचती. उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि की आवाज भी इन तक नहीं पहुंचती. नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चालीस दिन से सभासद धरने में बैठे हैं. कोई प्रशासन का या जनप्रतिनिधि इनके पास नहीं आया है.


आंदोलन करने की बात की


विधायक ने आगे कहा कि जो इनकी जायज मांगें और आंखों के सामने देखी जाने वाली मांग थी उससे भी इन्होंने आंखे मूंद ली. उन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाकर आंदोलन समाप्त कराने के लिए प्रशासन की एक कमेटी बनाकर जांच कराने की बात की. 15 तारीख तक  कमेटी रिपोर्ट देगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं होगी तो मैं अपने नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ आंदोलन करुंगा.


Watch: गणेश चतुर्थी में हनुमान का रूप लेकर डांस कर रहे शख्स की मौत, दिल का दौरा पड़ने के बाद जमीन पर गिरा तो...


Twitter पर followers के मामले में CM योगी का जलवा, राहुल गांधी के अलावा यूपी के ये दिग्गज नेता भी काफी पीछे