Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बदलते मौसम से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीडी पाण्डेय जिला अस्पताल में बदलते मौसम के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है. हालात ये है कि 120 बेड के अस्पताल मे मरीजों को भर्ती करने के लिए बरामदों के साथ वार्ड के बाहर भी अतिरिक्त बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया गया है.


नेपाल के मरीजों का दबाव भी सह रहा अस्पताल


साथ ही आठ ब्लाॉकों के क्षेत्र से तो मरीज आ ही रहे हैं, नेपाल सीमा से लगे होने के कारण वहां के मरीजों का दबाव भी जिला अस्पताल पर है. कुछ ही दिनों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल प्रबंधन के लिए व्यवस्था बनाए रखना बेहद मुश्किल हो रहा है. अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों की भीड़ संभालना और उनको समय पर दवा, इंजेक्शन लगाना मुश्किल हो रहा है. जिला अस्पताल में वायरल, टाइफाइड, पीलिया और अन्य बीमारी के मरीज भर्ती हो रहे हैं.


अस्पताल के बरामदे में रखे जा रहे मरीज 


मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से अस्पताल प्रबंधन के लिए मरीजों को भर्ती करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है.अस्पताल के आर्थो,सर्जिकल, बच्चा, पुरुष वार्ड हर जगह मरीज भर्ती हैं. वार्डों के बाहर बरामदे पर बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. प्रतिदिन आने वाले ओपीडी मरीजों की भी भीड़ अस्पताल मे लग रही है. डाॅ. जे.एस.नबियाल पीएमएस ने बताया कि भर्ती मरीजों का पूरा ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है. क्षमता से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मरीजों के अतिरिक्त दबाव से व्यवस्था संभालने में परेशानी हो रही है.


120 बेड के अस्पलात में 160 मरीज भर्ती


वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एस.ह्यांयाकी ने बातचीत में बताया कि जनपद पिथौरागढ़ का जो जिला अस्पताल है वह 120 बेड का है और वर्तमान में 130-135 से लेकर 160-165 तक मरीज भर्ती रहते हैं, पिछले एक हफ्ते से वहां ये संख्या 140 से कम नहीं हो रही है, वर्तमान में मौसम भी चेंज हो रहा है तो मौसमी बीमारी की वजह से बुजुर्गों पर इसका असर बहुत अधिक पड़ रहा है, जिस वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें :-Budget 2023 Uttarakhand: उत्तराखड में 13 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में तैयारियां शुरू